Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsNitish Kumar s Visit Inspection of New Hospital and Helipad in Manjhaul

डीएम व एसपी ने चल रहे कार्यों का लिया जायजा

18 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंझौल दौरे की तैयारियों का जायजा लेने डीएम तुषार सिंगला और एसपी मनीष कुमार ने अधिकारियों के साथ अस्पताल और हेलीपैड का निरीक्षण किया। सभी वार्डों का निरीक्षण करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 13 Jan 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on

मंझौल, एक संवाददाता। मंझौल में 18 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल के उद्घाटन एवं कावर क्षेत्र के हवाई सर्वे कार्यक्रम को देखते हुए सोमवार को डीएम तुषार सिंगला व एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय के साथ अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल व शताब्दी मैदान मंझौल में निर्मित हेलीपैड का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा किया। डीएम व एसपी के साथ डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, डीएम के ओएसडी किशन, कुमार जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद सिंह घनकू आदि थे। अनुमंडलीय अस्पताल में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दिन रात तैयारी जारी है। मौके पर उपस्थित एसडीओ मंझौल प्रमोद कुमार, डीआईओ डा. गोपाल मिश्रा,अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ अनिल प्रसाद समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते रहे। जीविका दीदी व रसोई समय समेत सम्पूर्ण अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया। अनुमंडलीय अस्पताल के निरीक्षण के बाद डीएम-एसपी का काफिला शताब्दी मैदान मंझौल में हेलीपैड के निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचा। रास्ते में साफ सफाई व सुरक्षा के मानकों पर लगातार डीएम एसपी आपस में परामर्श करते रहे। मौके पर एसडीओ मंझौल प्रमोद कुमार, एसडीओ बखरी सन्नी कुमार सौरभ, एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार, बीडीओ चेरियाबरियारपुर प्रियतम सम्राट,सीओ नंदन कुमार समेत अधिकारियों की टीम मौजूद थी। इसके अतिरिक्त जिला जदयू अध्यक्ष रुदल राय, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सह जदयू जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र प्र. सिंह घनकू, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, विकास कुशवाहा, मुकेश कुमार,राजेश महतो, अनुमंडल एवं प्रखंड के अधिकारी गण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें