Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsNitish Kumar s Progress Tour Agricultural Initiatives in Begusarai

कृषि यंत्रीकरण योजना के लाभुकों को चाबी सौंपेंगे मुख्यमंत्री

सीएम के कार्यक्रम में कृषि विभाग के पांच स्टॉल... ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से पिछले एक पखवाड़े से दिन-रात मेहनत कर आयोजन स्थल को आकर्षक बनाया जा

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 17 Jan 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on

सिंघौल,निज संवाददाता। शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम बेगूसराय पधार रहे हैं। सीएम सबसे पहले मटिहानी प्रखंड के मनियप्पा में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से पिछले एक पखवाड़े से दिन-रात मेहनत कर आयोजन स्थल को आकर्षक बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के लिए विभिन्न विभागों की ओर से करीब 30 स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इनमें से पांच स्टॉल कृषि व सम्बद्ध विभागों की ओर से लगाए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि किसानों के हित में कृषि विभाग की दर्जनों योजनाएँ संचालित की जा रही है। ऐसे में किसानों को इन योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ये स्टॉल लगाए जा रहे हैं। ताकि किसान भाई योजनाओं का अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकें। किस-किस योजना का होगा स्टॉल जिला कृषि अधिकारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय के कार्यक्रम को लेकर कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद हैं। विभाग के स्टॉल को आकर्षक रूप दिया जा रहा है। डीएओ ने बताया कि एक स्टॉल कृषि यंत्रीकरण योजना का होगा। सीएम महोदय के द्वारा किसानों को कृषि यंत्र की चाभी भी सौंपी जाएगी। एक स्टॉल मिट्टी जांच और पौधा संरक्षण का होगा। एक स्टॉल मोटा अनाज की खेती को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त एक स्टॉल सूक्ष्म सिंचाई योजना को बढ़ावा देने से संबंधित है। ताकि किसान बेहद कम पानी का इस्तेमाल कर अपने खेतों की अच्छी सिंचाई कर सकते हैं। एक स्टॉल मशरूम और मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगाया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी बेहतर तैयारी करने के लिए देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें