मुख्यमंत्री करेंगे पशुआहार कारखाना का उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी को खगड़िया जिले में 300 एमटी दैनिक उत्पादन क्षमता वाले पशुआहार कारखाने का उद्घाटन करेंगे। यह 43 करोड़ की लागत से बना है और इससे पशुपालकों को सस्ती दर पर पशुआहार...
बरौनी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के तृतीय चरण में 16 जनवरी को देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बरौनी डेयरी के कार्यक्षेत्र खगड़िया जिले में नवनिर्मित 300 एमटी दैनिक उत्पादन क्षमता वाली पशुआहार कारखाना का उद्घाटन व दुग्ध शीतक केंद्र खगड़िया के क्षमता विस्तार को लेकर संयंत्र की आधारशिला रखी जायेगी। बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि 43 करोड़ की लागत से तैयार हुआ अत्याधुनिक पशुआहार कारखाना खगड़िया जिले के साथ साथ बिहार के विभिन्न जिलों के पशुपालकों व किसानों के लिए लाभप्रद साबित होगा। इससे पशुपालकों को न्यूनतम दर पर पशुआहार की प्रचुर उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन के आर्थिक सहयोग से दुग्ध शीतक केंद्र खगड़िया का क्षमता विस्तार एक लाख लीटर दैनिक से बढ़ाकर 2 लाख लीटर करने व आइस क्रीम प्लांट सहित विभिन्न दुग्ध उत्पादों के उत्पादन के लिए बुनियादी सुविधाओं में विस्तार शामिल हैं। ये दोनों संयंत्र खगड़िया जिले की औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने व रोजगार सृजन में महती भूमिका होगी।इसी क्रम में प्रबंध निदेशक कंफेड राजकुमार द्वारा बरौनी डेयरी में ही ग्रामीण विपणन इकाई व पशुओं के लिए मिनरल मिक्सचर उत्पादन ईकाई का भी शुभारंभ किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।