Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायNitish government wants to establish police rule in Bihar Male

बिहार में पुलिसिया राज स्थापित करना चाहती है नीतीश सरकार: माले

फोटो-3, कैप्शन- बलिया में शहीद युवा नेता को श्रद्धांजलि देते भाकपा माले के कार्यकर्ता या जा रहा है। पुलिस को विशेषाधिकार देकर लोकतांत्रिक एवं नागरिक अधिकार का भी हनन किया जा रहा है। सरकार के इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 21 March 2021 07:30 PM
share Share

बलिया। निज संवाददाता

यूपी की तर्ज पर ही बिहार में भी भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार लोकतांत्रिक जन आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है। सोशल मीडिया की आजादी पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है। पुलिस को विशेषाधिकार देकर लोकतांत्रिक एवं नागरिक अधिकार का भी हनन किया जा रहा है। सरकार के इस मंसूबे को कभी पूरा होने नहीं दिया जाएगा। ये बातें रविवार को भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार ने रविवार को स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित शहीद युवा नेता महेश राम एवं रामप्रवेश राम के छठी शहादत दिवस पर कहीं। कहा कि दोनों शहीद नेता दलित एवं गरीब पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने को लेकर आंदोलन कर रहे थे। जिनकी हत्या गोली मारकर कर दी गई। कहा उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए हमारी पार्टी संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने 22 मार्च को राज्यव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम एवं 26 मार्च को कृषि बिल के खिलाफ प्रस्तावित भारत बंद को सफल बनाने का भी आह्वान किया। इस दौरान उपस्थित नेताओं ने शहीद युवा नेता के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर अमरजीत पासवान, सीताराम दास,तपेश्वर महतो,नरेश पासवान, मुकेश पासवान,आइसा नेता प्रशांत कश्यप आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें