Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsNirankari Mission Launches Project Amrit Clean Water Clean Mind Initiative

प्राकृतिक जलस्रोत में कूड़ा-कचरा डालने से बढ़ रहा संकट: विजय चौधरी 

संत निरंकारी मिशन के प्रोजेक्ट अमृत का तृतीय चरण स्वच्छ जल और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रयास है। यह कार्यक्रम रविवार को नावकोठी में बूढ़ी गंडक नदी के काली मंदिर के आसपास सफाई के साथ शुरू हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 23 Feb 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
प्राकृतिक जलस्रोत में कूड़ा-कचरा डालने से बढ़ रहा संकट: विजय चौधरी 

नावकोठी, निज संवाददाता। संत निरंकारी मिशन के प्रोजेक्ट अमृत का तृतीय चरण स्वच्छ जल, स्वच्छ मन की ओर एक सार्थक कदम है‌। संपूर्ण देश में यह कार्यक्रम एक साथ एक समय में प्रारंभ किया गया। इस कड़ी में नावकोठी के बूढ़ी गंडक नदी के काली मंदिर के आसपास के क्षेत्र की सफाई रविवार को की गयी। संत निरंकारी मिशन से जुड़े सैकड़ों महात्माओं ने सामूहिक रूप से कूड़े कचड़े की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है। जल के बिना जग सूना है पर मानव अपने आलस्य, प्रमाद में आकर प्राकृतिक जलस्रोत नदी में कूड़ा कचरा डालकर प्रदूषित कर रहे हैं। कल-कारखाने के अपशिष्ट पदार्थों को इसमें प्रवाहित कर इसे प्रदूषित किया जा रहा है जिससे इसके अस्तित्व पर खतरा बढ़ रहा है। इसे प्रदूषित होने से बचाने की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह कार्यक्रम प्राकृतिक जल संसाधनों की स्वच्छता के साथ-साथ इसके संरक्षण का भी संदेश देता है। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय संचालक विजय किशोर चौधरी, जिप प्रतिनिधि राजेन्द्र शर्मा, मुखिया राष्ट्रपति कुमार व प्रमोद निरंकारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। श्री चौधरी ने कहा कि निरंकारी मिशन के प्रोजेक्ट के तहत संत निरंकारी मंडल शाखा रजाकपुर के बैनर तले मां बटेश्वरी काली मंदिर बूढ़ी गंडक नदी के आसपास के परिक्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन कर सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई को भी ध्यान में रखा गया। नावकोठी के बूढ़ी गंडक नदी के आसपास के क्षेत्र से कूड़ा कचरा मुक्तकर निरंकारी मिशन से जुड़े सैकड़ों महात्मा ने सामूहिक रूप से कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है। जल के बिना जग सूना है। लेकिन, प्राकृतिक जलस्रोत नदी में कूड़ा-कचरा डालकर लोग प्रदूषित कर रहे हैं। मौके पर प्रमोद पोद्दार, सुनील कुमार ईश्वर, हंस कुमार हंस, प्राण पासवान, हीरा लाल प्रसाद सिंह, कामेश्वर सिंह, जयजय राम महतो, राजा राम महतो, शोभा देवी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें