मंझौल में नवनिर्मित अस्पताल के लोकार्पण की तैयारी
18 को सीएम करेंगे उद्घाटन नुमंडलीय अस्पताल में तैयारी का जायजा लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 18 जनवरी को नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल के उद्घाटन को देखते हुए 24 घंटे अस्पताल को आधुनिक संसाधनों...
मंझौल, एक संवाददाता। बेगूसराय के नए सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार ने मंगलवार को मंझौल में नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल में तैयारी का जायजा लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 18 जनवरी को नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल के उद्घाटन को देखते हुए 24 घंटे अस्पताल को आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित करने का काम चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है। निरीक्षण के क्रम में सीएस ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर डीआईओ डॉ. गोपाल मिश्र, डीएस डॉ. संजय कुमार, प्रभारी डॉ.अनिल प्रसाद समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। नवनिर्मित अनुमंडल अस्पताल के आगे से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवा दिया गया है। संपूर्ण मंझौल में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।