हिन्दू जागृति शोभा यात्रा का मुस्लिम युवकों ने किया फूलों से स्वागत
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि... गौरतलब है कि रविवार को निकाली गई शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद सहित भा

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि नौजवान मुस्लिम कमेटी एवं राजद के अल्प संख्यक प्रकोष्ठ ने आपसी भाईचारे का मिशाल पेश करते हुए हिन्दु जागृति शोभा यात्रा का स्वागत किया। गौरतलब है कि रविवार को निकाली गई शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। तेघड़ा बाजार मस्जिद चौक पर पहुंचने के साथ ही मकबूल आलम और पूर्व नगर पार्षद महबूब आलम उर्फ कारी मुखिया सहित कई मुस्लिम युवकों द्वारा यात्रा में शामिल लोगों पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। साथ ही यात्रा में शामिल नौजवानों को पानी पिलाकर आपसी भाई चारे और शैहार्दपूर्ण वातावरण को कायम रखने का संकल्प लिया। लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हुए आगे बढ़ने की अपील की। मकबूल आलम ने कहा कि हमारा पैग़ाम मोहब्बत और इंसानियत है। हिंदू-मुस्लिम साथ रहकर इस देश की असली तस्वीर पेश करते हैं। मौके पर अंजारुल अमीन उर्फ बच्चू, मंजर आलम, मो इमरान, अहमद रजा, अब्दुस समद, मो अफरोज, मो मोद्दाशीर, मो इमरान, जौहर शेख, मो सद्दाम सहीत अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।