Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMurder of 28-Year-Old Gopal Kumar in Teghra Suspects on the Run

बजलपुरा में गोली मार युवक की हत्या

प्रादेशिक व लीड पेज 3::::::::::: की हत्या के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में जुटी ग्रामीणों की भीड़। फोटो नं. 06, घटना की जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 20 Dec 2024 07:58 PM
share Share
Follow Us on

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के बजलपुरा में शुक्रवार की अहले सुबह बदमाशों ने गोली मारी कर 28 वर्षीय गोपाल कुमार गोलू की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन फानन में लोगों द्वारा उसे तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। घायल की स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत बेगूसराय रेफर कर दिया गया लेकिन बेगूसराय पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि उसे दो गोली लगी थी। पेट में और छाती में सटकर गोली मारी गई थी। घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस संदिग्ध लोगों की पहचान कर छापेमारी में जुट गई है। सूचना मिलने पर एसपी मनीष ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की और एसडीपीओ व थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिया। थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि बजलपुरा में ही एक अन्य बाइक पर सवार तीन बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार तीनों बदमाश चेहरे को ढंके हुए थे। बताया जाता है कि मृतक के साथ उसका फुफेरा भाई भी था। घटना के बाद बजलपुरा गांव में गम और गुस्सा देखा जा रहा है। तीन बदमाशों के द्वारा मारे गए युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह भी अपराधी प्रवृत्ति का था। उसके विरूद्ध तेघड़ा थाने में लूट, हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इधर, कई ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना गंगा किनारे बालू काटने के झगड़े को लेकर हुई है। बताया जाता है कि बालू का ठेका आदि को लेकर कुछ दिनों पूर्व भी आपस में झड़प हुई थी। उस समय भी कई राउंड फायरिंग की बात लोग बताते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें