हत्यारोपी पति-पत्नी चढ़े पुलिस के हत्थे
छौड़ाही में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक गौतम कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। 27 अप्रैल 2024 को युवक की गला काटकर हत्या की गई थी। मृतक के पिता ने सात लोगों पर हत्या...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 5 Jan 2025 08:19 PM
छौड़ाही। थाना क्षेत्र की सावंत पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 में प्रेम-प्रसंग में प्रेमी युवक की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त स्थानीय वार्ड के गोपाल चौधरी पेसर स्व. जगदीश चौधरी व उसकी पत्नी सुनीता देवी है। गौरतलब है कि 27 अप्रैल 2024 की रात गौतम कुमार की उसके पड़ोसियों ने ही तरछेबी से गला रेतकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद मृतक के पिता चीनीलाल रजक ने सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर थाना में मामला दर्ज कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।