चर्चित मानसी हत्याकांड में दो अभियुक्त सजावार घोषित
बेगूसराय के नावकोठी थाना के मानसी हत्याकांड में अभियुक्त कन्हैया सिंह और रोशन सिंह को अदालत ने सजायाफ्ता घोषित किया है। 19 जनवरी 2023 को मानसी की हत्या उस समय की गई जब वह अपनी मां और बहन के साथ बैंक...
बेगूसराय। नावकोठी थाना के चर्चित मानसी हत्याकांड में डफरपुर निवासी अभियुक्त कन्हैया सिंह व रोशन सिंह को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार सिंह की अदालत ने सजावार घोषित किया है। सजा की बिंदु पर 19 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। वर्ष 19 जनवरी 2023 को मानसी की उस समय हत्या कर दी गई थी,जब वह अपनी मां व बहन अर्चना के साथ छतौना स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर वापस लौट रही थी। इन लोगों को डफरपुर कमालपुर बांध पर रोककर मानसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भारतीय दंड विधान की धारा 302/34 व 27 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज इस मामले में अपर लोक अभियोजक राम प्रकाश यादव ने अभियोजन की ओर से सात गवाहों की गवाही कराई। जिन्होंने घटना की पुष्टि की। आगामी 19 दिसंबर को सजा की बिंदु पर अभियुक्तों को सजा सुनाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।