Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMurder Case of Mansi Accused Kanhaiya Singh and Roshan Singh Convicted in Begusarai

चर्चित मानसी हत्याकांड में दो अभियुक्त सजावार घोषित

बेगूसराय के नावकोठी थाना के मानसी हत्याकांड में अभियुक्त कन्हैया सिंह और रोशन सिंह को अदालत ने सजायाफ्ता घोषित किया है। 19 जनवरी 2023 को मानसी की हत्या उस समय की गई जब वह अपनी मां और बहन के साथ बैंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 18 Dec 2024 07:50 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय। नावकोठी थाना के चर्चित मानसी हत्याकांड में डफरपुर निवासी अभियुक्त कन्हैया सिंह व रोशन सिंह को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार सिंह की अदालत ने सजावार घोषित किया है। सजा की बिंदु पर 19 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। वर्ष 19 जनवरी 2023 को मानसी की उस समय हत्या कर दी गई थी,जब वह अपनी मां व बहन अर्चना के साथ छतौना स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर वापस लौट रही थी। इन लोगों को डफरपुर कमालपुर बांध पर रोककर मानसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भारतीय दंड विधान की धारा 302/34 व 27 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज इस मामले में अपर लोक अभियोजक राम प्रकाश यादव ने अभियोजन की ओर से सात गवाहों की गवाही कराई। जिन्होंने घटना की पुष्टि की। आगामी 19 दिसंबर को सजा की बिंदु पर अभियुक्तों को सजा सुनाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें