नावकोठी के मुकेश को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक
फोटो पर्सनाल्टी: मुकेश कुमार ठी के मुकेश को पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्ट सेवा केन्द्रीय गृह मंत्री पदक मिला है। भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्ट सेवा के लिए सीआरपीएफ...

नावकोठी, निज संवाददाता। सीआरपीएफ में कार्यरत नावकोठी के मुकेश को पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्ट सेवा केन्द्रीय गृह मंत्री पदक मिला है। भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्ट सेवा के लिए सीआरपीएफ में सेवारत नावकोठी निवासी मुकेश कुमार को केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया है। वे मार्च 2001 से ही सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। उन्होंने समाजसेवा के साथ ही देश सेवा में पूरी निष्ठा से कार्य किया है। वे 25 वर्ष के सेवाकाल के दौरान अपनी शारीरिक दक्षता के लिए रोल मॉडल और आज भी युवाओं के लिए आईकॉन बने हैं। उन्होंने आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद से प्रभावित दुर्गम इलाके में और भारतवर्ष के लगभग अधिकांश राज्यों में अपनी सेवा दी है। सेवा काल के दौरान उन्होंने प्रशिक्षक की भूमिका में कई रिवार्ड, प्रशंसा पत्र और मेडल प्राप्त किया है। नावकोठी मुखिया राष्ट्रपति कुमार, सरपंच सुशील कुमार, उपमुखिया विजय सहनी, प्रो हरेराम सिंह,पंसस अनीता देवी, पूर्व मुखिया रोहित कुमार, पूर्व सरपंच पृथ्वीराज सिंह आदि ने इस उपलब्धि के लिए मुकेश को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।