रमजानुलमुबारक की आमद को लेकर मस्जिदों की बढ़ी रौनक
खोदावंदपुर। निज प्रतिनिधि फफौत, मिर्जापुर, खोदावंदपुर, मेघौल गांव सहित सभी मस्जिदों की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। यहां...
खोदावंदपुर। निज प्रतिनिधि
माह-ए-मुबारक रमज़ानुलमुबारक की आमद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत में मशगूल हो गए हैं। रमजानुलमुबारक की आमद को लेकर क्षेत्र में उत्सवी माहौल दिख रहा है। प्रखण्ड क्षेत्र के नुरूल्लाहपुर, सागी, बाड़ा, तेतराही, मालपुर, सिरसी, बरियारपुर पशिचमी, फफौत, मिर्जापुर, खोदावंदपुर, मेघौल गांव सहित सभी मस्जिदों की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। यहां रमज़ान के दिनों में तरावीह की नमाज अदा की जाएगी। इस विशेष नमाज को अदा करने के लिए कोविड-19 का ध्यान रखकर सभी मस्जिदों में विशेष व्यवस्था की गई है। रमज़ानुलमुबारक की आमद को लेकर पूर्व से ही मस्जिदों की रौनक काफी बढ़ गई है। घरों से कुरान-ए-करीम के तिलावत की गुंज सुनने को मिल रहा है। इबादत के कारण चहुंओर नूरानी माहौल दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर मुबारक माह रमजानुलमुबारक की आमद को लेकर मुसलमान भाइयों के घर में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। घर की सफाई के साथ-साथ इबादत करने के स्थान को पाक साफ किया चुका है। लगभग सभी घरों में सामूहिक इफ्तार व नमाज अदा करने के लिए घर के एक कमरे को व्यवस्थित कर दिया गया है। सहरी और इफ्तार के लिए फल और खाने पीने की सामग्री की खरीदारी अंतिम चरण में है। अधिकांश घरों से कुरान-ए-करीम की तिलावत और जिक्रएलाही की गूंज सुनाई देनी शुरू हो गई है। रमज़ान को लेकर चहुंओर नूरानी माहौल दिखाई दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।