कच्चे तेल की पाइपलाइन में आग से बचाव का मॉक ड्रिल
फोटो नंबर: 17... जिला आपदा प्रबंधन व बिहार अग्निशमन सेवा के अधिकारी व कर्मी। साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। इंडि
साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। इंडियन ऑयल लिमिटेड के बरौनी पंप स्टेशन, जिला आपदा प्रबंधन व बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा शुक्रवार को प्रखंड के सनहा बहियार होकर इंडियन आयल के कच्चे तेल की पाइपलाइन में आग लगने पर बचाव व रोकथाम के लिए मॉक ड्रिल किया। इस दौरान उक्त टीम ने लोगों को पाइपलाइन में आग लगने, किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की स्थिति में घटना स्थल पर त्वरित रूप से कैसे पहुंचा जाय और आग पर कैसे काबू पाया जाय। इसकी जानकारी दी। मॉक ड्रिल टीम ने लोगों को आग लगने पर क्या क्या करना चाहिए और आसपास कैसे रहना चाहिए। इसको लेकर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उक्त संबंध में पंपलेट भी बांटकर लोगों जागरूक किया। टीम ने आपदा के उक्त समय में या पाइपलाइन में रिसाव की स्थिति में धीरज से काम लेने व आपदा की समुचित जानकारी स्थानीय थाना पुलिस व संबंधित विभाग को त्वरित रुप से देने की भी अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।