Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMLA angry over absence of health workers

स्वास्थ्यकर्मियों की अनुपस्थिति पर बिफरे विधायक

नावकोठी पीएचसी का निरीक्षण ण में बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने शुक्रवार को कहीं। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी व अन्य कर्मियों को साढ़े चार बजे ही कार्यालय छोड़ने पर नाराजगी जताई। पीएचसी में व्याप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 15 May 2021 07:31 PM
share Share
Follow Us on

नावकोठी। निज संवाददाता

कोरोना महामारी के संक्रमण से चारों ओर त्राहिमाम मचा है। ऐसी स्थिति में पीएचसी से प्रभारी व अन्य कर्मियों का अनुपस्थित रहना कर्तव्यहीनता का द्योतक है। ये बातें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने शुक्रवार को कहीं। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी व अन्य कर्मियों को साढ़े चार बजे ही कार्यालय छोड़ने पर नाराजगी जताई। पीएचसी में व्याप्त कुव्यवस्था पर भी विधायक बिफरे। उपस्थित चिकित्सा अधिकारी से उपस्थित पंजी की मांग की। कार्यालय बंद रहने के कारण उपस्थिति पंजी उपलब्ध नहीं करायी जा सकी। कर्मियों से टीकाकरण एवं जांच की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्हें कार्य में सुधार करने को कहा।

चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि एपीएचसी मे तैनात चिकित्सक व नर्स की प्रतिनियुक्ति जिला अस्पताल में कर दी गयी है। इससे कर्मियों की कमी है। कार्य संपादन में कठिनाई होती है। पीएचसी में जगह की कमी से कार्य संपादन में हो रही कठिनाई से भी विधायक को रूबरू कराया गया। दंत चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति नहीं होने से लाखों रुपए का उपस्कर बेकार पड़ा है। इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। दवा की उपलब्धता, कोरोना टीकाकरण के लिए वैक्सीन के रखरखाव, ओटी, प्रसव कक्ष आदि का जायजा लिया। सीएचसी निर्माण के लिए अनुरोध किया गया। मौके पर बीसीएम सुशील कुमार, बीएम आशीष कुमार, एएनएम आरती कुमारी, मिंटू कुमारी, बबीता कुमारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें