Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMixed Reactions to India s 2025 Budget Relief for Middle Class and Concerns for Senior Citizens

आम बजट 2025 से मजबूत होगी भारतीय अर्थ व्यवस्था

पर्सनाल्टी फोटो: मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा, लाल बहादुर महतो, राम अनुग्रह शर्मा, सुरेंद्र कुमार ए टिकट में रियायत दी जाती थी। कोरोना काल के दौरान से ही इस रियायत को बंद कर दिया गया है। अन्य राज्यों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 1 Feb 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
आम बजट 2025 से मजबूत होगी भारतीय अर्थ व्यवस्था

-बरौनी क्षेत्र के कई लोगों का मानना है कि आम बजट 2025 से भारतीय अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी। आयकर की सीमा 12 लाख किए जाने से मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी। वहीं, कई वरिष्ठ नागरिकों ने बजट में बुजुर्गों की उपेक्षा पर नाराजगी व्यक्त की है। कहा कि पहले रेलगाड़ी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट में रियायत दी जाती थी। कोरोना काल के दौरान से ही इस रियायत को बंद कर दिया गया है। अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी सड़क मार्ग में भी वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा किराया में छूट मिलनी चाहिए। गढ़हरा (बरौनी), एक संवाददाता। आम बजट 2025 पर क्षेत्र के लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कोई इसे संतुलित बजट बता रहा है तो कई लोग विभिन्न क्षेत्र में बजटीय प्रावधान नहीं करने पर नाराजगी जता रहे हैं। गढ़हरा-बरौनी क्षेत्र के कई लोगों का मानना है कि आम बजट 2025 से भारतीय अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी। आयकर की सीमा 12 लाख किए जाने से मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी। वहीं, कई वरिष्ठ नागरिकों ने बजट में बुजुर्गों की उपेक्षा पर नाराजगी व्यक्त की है। कहा कि पहले रेलगाड़ी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट में रियायत दी जाती थी। कोरोना काल के दौरान से ही इस रियायत को बंद कर दिया गया है। यह वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा का मामला है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं, कई बुजुर्गों ने बताया कि आम बजट, 2025 विकसित भारत बनाने का एक सोपान है। इसमें भारतीय अर्थ व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए सभी वर्ग को ध्यान में रखा गया। वरिष्ठ नागरिकों को कर में छूट दी गई है। साथ ही, जीवन रक्षक दवा को भी कर मुक्त किया जाना स्वागत योग्य कदम है। स्वरोजगार व पर्यटन पर भी जोर दिया गया है। वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र सरकार से और भी अपेक्षा थी और आगे भी रहेगी। कहते हैं वरिष्ठ नागरिक: राष्ट्रीय सम्पदा का सदुपयोग कर गढ़हरा रेल क्षेत्र में एक कारखाना व युवाओं के लिए एक कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र खोला जाए। चिकित्सा, शिक्षा एवं जीवन उपयोगी कार्यों के लिए दिनकर ग्राम सिमरिया तक जमालपुर ट्रेन को विस्तारित किया जाए। -मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा, सेवानिवृत शिक्षक सह अध्यक्ष, समाजसेवा संघर्ष समिति,गढ़हरा पहले रेलगाड़ी में वरिष्ठ नागरिकों के टिकट में रियायत दी जाती थी लेकिन कोरोना काल के दौरान ही यह सुविधा खत्म कर दी गई है। बुजुर्गों को रेल व सड़क मार्ग से आवागमन में यात्री किराया में रियायत दी जानी चाहिए। परिवार से वरिष्ठ नागरिकों का जुड़ाव बढ़ाने के लिए बेहतर प्रावधान जरूरी है। इससे बुजुर्गों की बढ़ती परेशानी का ख्याल बजट में रखा जाना चाहिए था। -लाल बहादुर महतो, रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, जोनल सहायक सचिव वर्ष 2025-26 का आम बजट युवा वर्ग तथा बेगूसराय जिला के लिए निराशाजनक है। वरिष्ठ नागरिकों को रेलयात्रा में मिल रही रियायत को अभी तक लागू नहीं किया गया, यह दुखद है। केंद्र सरकार में रिक्त पड़े लगभग 10 लाख पद पर शीघ्र बहाली की जाए। बेगूसराय के बरौनी में एक आईआईटी की स्थापना की जाए। बरौनी जंक्शन से नई दिल्ली जाने के लिए एक भी बेहतर ट्रेन नहीं है। इस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए। -राम अनुग्रह शर्मा, वरिष्ठ नागरिक,गढ़हरा ज्ञान आइडियोलॉजी जैसे गरीब, युवा, अन्नदाता, नारीशक्ति को केंद्र में रखकर आम बजट बनाया गया जिससे योजनाओं के लागू होने से वरिष्ठ नागरिकों के सपने साकार होंगे। गम्भीर बीमारी की 36 दवा पर टैक्स हटाकर एवं अगले तीन साल में देश में मेडिकल सीट बढ़ाने, सभी जिला में कैंसर इलाज के सेंटर खोलने, आयकर की सीमा 12 लाख करने की घोषणा से बजट संतुलित हुआ है। बिहार में मखान बोर्ड, फूड प्रोसेसिंग, हवाई अड्डा विस्तार आदि से लाभ मिलेगा। इससे वरिष्ठ नागरिकों का सपना साकार होगा। -सुरेंद्र कुमार, सेवानिवृत्त रेलकर्मी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें