Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायMinor Rape Case in Begusarai Demands for Justice Intensify

मुक बधिर नाबालिग के साथ दुराचार का मामला गरमाया

घटना के चौथे दिन भी पुलिस की पकड़ से दूर है रेप का आरोपी... साथ ही पीड़िता के परिवार से मिलकर उन्हें कानूनी सहयोग व अन्य मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। उसके बाद मुख्या

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 23 Nov 2024 07:53 PM
share Share

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में मुक बधिर नाबालिग के साथ दुराचार का मामला तूल पकड़ने लगा है। शनिवार को सरोकार एवं बिहार पीडब्ल्यूडी संघ जिला इकाई के शिष्टमंडल ने जिला सचिव बिपिन कुमार के नेतृत्व में रेप पीड़िता के घर पर जाकर घटना की जानकारी ली। साथ ही पीड़िता के परिवार से मिलकर उन्हें कानूनी सहयोग व अन्य मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। उसके बाद मुख्यालय डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह से मुलाकात कर नामजद अभियुक्त बुचुल सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष जोशी कुमार पीड़िता की मां से घटना की पूरी जानकारी ली। पीड़िता की मां ने टीम को बताया कि सरपंच नुनुलाल सिंह उर्फ नुनुआ ने इस केस में आरोपी का पक्ष लेकर इस केस को रफादफा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा आप घर जाइए। हम लोग गांव में ही इसका पंचायती कर देंगे। लेकिन हमने उनकी बात नहीं मानी। हमने कई बार कहा कि हम इस केस को रफादफा नहीं करेंगे। मुझे न्याय चाहिए| सरोकार के अध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव को केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर से बात करने के क्रम में पता चला कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी निरंतर हो रही है। पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है। इस कारण से हम लोग आगे नहीं बढ़े हैं। जैसे ही मेडिकल रिपोर्ट आती है हम लोग उचित कार्रवाई करेंगे। थाना पुलिस के कार्यों से संतुष्टि नहीं मिलने पर हम लोगों ने मुख्यालय डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह से मुलाकात की। इस केस के बारे में जानकारी दी। डीएसपी ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए हर संभव कार्रवाई करने आश्वासन दिया। मौके पर संगठन के आरटीआई प्रभारी दीपक कुमार,अनुमंडल अध्यक्ष शिवजी कुमार, जिला कमेटी के गौतम कुमार, गरीब कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें