Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMinister Giriraj Singh Upset Over Lack of Arrangements at GD College Inauguration

भवन के उद्घाटन समारोह में कोई व्यवस्था नहीं देख बिफरे मंत्री

कॉलेज की ओर से समारोह स्थल पर सिर्फ प्राचार्य डॉ. रामअवधेश कुमार व बर्सर प्रो. कमलेश कुमार ही दिखे मौजूद

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 24 Jan 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
भवन के उद्घाटन समारोह में कोई व्यवस्था नहीं देख बिफरे मंत्री

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जीडी कॉलेज में शुक्रवार को सांसद निधि से भवन के उद्घाटन समारोह में कोई व्यवस्था नहीं देख स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिफर पड़े। मंत्री के साथ विधायक कुंदन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, कुंदन भारती व अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता थे। लेकिन, समारोह स्थल पर सिर्फ प्राचार्य डॉ. रामअवधेश कुमार व बर्सर प्रो. कमलेश कुमार ही मौजूद थे। उद्घाटन को लेकर कोई औपचारिकता की व्यवस्था नहीं थी। वहां न तो कोई कॉलेज के शिक्षक व कर्मी थे और न ही कोई विद्यार्थी। ऐसी स्थिति को देखकर मंत्री प्राचार्य के खिलाफ नाराजगी जताई। सिर्फ पांच मिनट में ही उद्घाटन की औपचारिकता पूरी कर गाड़ी में बैठे और काफिले के साथ निकल पड़े। कॉलेज प्रशासन के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये पर भाजपा जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने गहरी नाराजगी जताई। कहा कि कॉलेज प्रशासन की ओर से सामान्य शिष्टाचार का भी पालन नहीं किया गया। जीडी कॉलेज जैसे बड़े शिक्षण संस्थान में प्राचार्य की कार्यशैली दुर्भाग्यपूर्ण है। इधर, प्राचार्य डॉ. रामअवधेश कुमार ने बताया कि कर्पूरी जयंती के कारण कॉलेज में छुट्टी थी। दूसरी ओर कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी। इस कारण अपेक्षित संख्या में शिक्षक व कर्मचारी समारोह स्थल पर मौजूद नहीं हो सके। हालांकि कॉलेज प्रशासन की ओर से अतिथियों के सम्मान कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था का दावा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें