Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMeeting Held for Efficient Operation of Anganwadi Centers with Focus on Electricity Water and Toilets

आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिले निर्देश 

प्रखंड कार्यालय के विमर्श कक्ष में आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई, जिसमें बेहतर संचालन, बिजली, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था पर चर्चा की गई। सीडीपीओ मोनिका रानी ने सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 13 Feb 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिले निर्देश 

नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित विमर्श कक्ष में गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र के बेहतर संचालन,बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई। अध्यक्षता सीडीपीओ मोनिका रानी ने की। सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों के बेहतर रूप से संचालन करने का निर्देश दिया गया।ससमय आंगनबाड़ी केंद्र खोलने तथा बच्चों की उपस्थिति पर विशेष बल देने पर चर्चा हुई।संबंधित विभागों से बिजली,पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का आश्वासन दिया गया। सेविकाओं को प्रधानमंत्री वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लक्ष्य के अनुरूप आवेदन अपलोड करवाने का निर्देश दिया गया।प्रखंड की नौ पंचायतों में कुल 123 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिसमें दो आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका और सहायिका के सेवानिवृत होने के कारण संचालन बंद है।वहीं 95 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली कनेक्शन लगा हुआ है।मनरेगा के द्वारा 14 शौचालय बनाने का लक्ष्य दिया गया है जो आंगनबाड़ी केंद्र अन्य सरकारी भवन या किराए के भवन पर चल रहा है उनके लिए संबंधित वार्ड में 1500 स्क्वायर फीट में जमीन खोज कर सूचित करने की बात कही गई है।वहीं 36 आंगनबाड़ी केंद्र अपने निर्मित भवन में चल रहे हैं।शेष अन्य सरकारी भवनों व किराया पर संचालित हो रहा है।मौके पर एलएस लालिमा कुमारी,सिंकी कुमारी, रिंटू कुमारी,रंजीता कुमारी एवं सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें