मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 से
भगवानपुर के उच्च विद्यालयों में 2025 की मैट्रिक परीक्षा की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से शुरू होगी। बीएसईबी पटना द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार, सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 19 से 22 नवंबर तक होगी, और...
भगवानपुर। प्रखंड के उच्च विद्यालयों के मैट्रिक परीक्षा वर्ष 2025 में सम्मिलित होने वाले बच्चे की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से होगी। बीएसईबी पटना द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए सेंटअप के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 19 से 22 नवंबर तक होगी। प्रायोगिक परीक्षा 23 को होगी। सैद्धांतिक परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक एवं दूसरी पाली अपराह्न 2 बजे से अपराह्न 5:15 बजे तक होगी। 19 नवंबर को पहली पाली में मातृभाषा व दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा होगी। 20 नवंबर को पहली पाली में विज्ञान व संगीत (दृष्टि बाधित बच्चों के लिए) एवं दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान, 21 नवंबर को पहली पाली में गणित व गृहविज्ञान एवं दूसरी पाली में इंग्लिश और 22 नवंबर को पहली पाली में ऐच्छिक विषय व दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय व्यावसायिक ट्रेड की परीक्षा होगी। परीक्षा में सभी बच्चों का शामिल होना अनिवार्य है। सेंटअप परीक्षा में अनुत्तीर्ण और शामिल नहीं होने वाले बच्चे मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा देने से वंचित रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।