Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMatriculation Exam 49094 candidates in Sanskrit on sixth day 822 absent

मैट्रिक परीक्षा: छठे दिन संस्कृत में 49094 परीक्षार्थी शामिल, 822 अनुपस्थित

बेगूसराय। हिन्दुस्तान टीम 381 गैरहाजिर रहे। दूसरी पाली में 24320 में से 23879 प्रजेंट तो 441 अबसेंट रहे। सभी केंद्रों पर जिला स्तर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 23 Feb 2021 07:20 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय। हिन्दुस्तान टीम

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छठे दिन मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण रही। जिलेभर के 33 केंद्रों पर दोनों पालियों में संस्कृत विषय में 49916 में से 49094 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 822 अनुपस्थित रहे। डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पहली पाली में 25596 में से 25215 हाजिर व 381 गैरहाजिर रहे। दूसरी पाली में 24320 में से 23879 प्रजेंट तो 441 अबसेंट रहे। सभी केंद्रों पर जिला स्तर से तैनात अधिकारी व पुलिस अधिकारी ने केंद्रों का जायजा लिया।

मंझौल में 117 परिक्षार्थी अनुपस्थित

मंझौल। अनुमंडल मुख्यालय स्थित मैट्रिक की परीक्षा छठे दिन मंगलवार को शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई। कुल 7243 परिक्षार्थियों में 7126 परिक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 117 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नोडल अधिकारी रमेश चंद्रा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें