मकर संक्रांति पर लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी
मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने अयोध्या घाट पर गंगा स्नान किया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। बजलपुरा घाट, मधुरापुर बोल्डर घाट और अन्य घाटों पर भी भीड़ रही। अयोध्या में गुप्ता...
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के मौके पर हजारों लोगों ने अयोध्या घाट पहुंच गंगा स्नान किया। अहले सुबह से लोगों का आना जारी था। इसके साथ ही बजलपुरा घाट, मधुरापुर बोल्डर घाट, बरौनी व निपनिया मधुरापुर के विभिन्न घाटों पर दिनभर श्रद्धालुओं का आना लगा रहा। इससे अयोध्या के समीप गुप्ता लखमिनिया बांध पर दिनभर जाम का नजारा रहा। तेघड़ा बाजार में भी रह रहकर दिनभर जाम लगता रहा। अयोध्या गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना भी। पंडित अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि जब सूर्य मकर रेखा में प्रवेश करते हैं तब तिल की अंगीठी जलाने से शरीर और वातावरण में ऊर्जा का समावेश होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।