कार्तिक पूर्णिमा पर ट्रेनों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बरौनी, निज संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए बरौनी स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। विशेषकर ग्रामीण महिलाओं की संख्या अधिक थी। श्रद्धालु गुरुवार से ही स्टेशन पर पहुंचने लगे...
बरौनी, निज संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर सिमरिया धाम गंगा स्नान के लिए आने व जाने वाले श्रद्धालुओं से मेल एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेनों में भी जबरदस्त भीड़ बनी रही। गंगा स्नान करने के लिए बरौनी स्टेशन आने वालों में सबसे ज्यादा भीड़ ग्रामीण क्षेत्र की महिला श्रद्धालुओं की दिखी। गुरुवार की शाम से ही श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बरौनी जंक्शन पहुंचने लगे थे। कई लोग तो गंगा स्नान को लेकर गुरुवार की दोपहर में ही अपने घर से निकल गए थे। इसका सबसे अधिक असर ट्रेनों में देखने को मिला। दरभंगा, शाहपुर पटोरी, समस्तीपुर, खगड़िया रुट से आने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक महिलाओं की भीड़ रही। यह सिलासिला शुक्रवार की देर रात तक चला। ट्रेनों की बोगियां पूरी तरह से खचाखच भरी हुई थीं। बाथरूम तक लोग घुसे थे। इसके कारण बरौनी जंक्शन पर मेला जैसा दृश्य देखने को मिला। इस दौरान सड़क मार्ग भी गुलजार रहा। शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी व जवानों की टीम बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्मों पर विशेष तौर पर तैनात की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।