नहाय-खाय के साथ ही सूर्योपासना का महापर्व छठ शुरू, खरना आज
लीड पेज 4:::::::: को धोने, सुखाने, कूटने व पीसने में जुटी हैं छठव्रती महिलाएं फोटो नं.04, बछवाड़ा बाजार में मंगलवा
बछवाड़ा, निज संवाददाता। नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ मंगलवार से शुरू हो गया। महापर्व छठ के नहाय-खाय को लेकर झमटिया घाट पर गंगा स्नान के लिए छठव्रती महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां गंगा स्नान को उमड़ी भीड़ के कारण झमटिया ढाला से मुरलीटोल टॉल प्लाजा तक एनएच-28 पर अहले सुबह से ही दोपहर करीब 12 बजे तक महाजाम की स्थिति बनी रही। छठव्रती महिलाओं ने गंगा स्नान कर अरवा चावल का भात, चने की दाल व कद्दू की सब्जी आहार के रूप में ग्रहण कर नहाय- खाय का अनुष्ठान पूरा किया। नहाय-खाय को लेकर खासकर कद्दू की अत्यधिक मांग के कारण कीमत में भारी उछाल देखी गई। एक पीस कद्दू 50 से 200 रुपये तक में बिका। स्थानीय बाजार के कई दुकानों में सोमवार की शाम तक ही कद्दू का स्टॉक नील हो गया। लोग मंगलवार की सुबह तक कद्दू की खरीदारी में जुटे रहे। कई जगह एक कद्दू के कई टुकड़े काटकर दुकानदारों ने तौल के हिसाब से भी कद्दू की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।