महिला के पिटाई के विरोध में माले ने फूंका थानाध्यक्ष का पुतला
बेगूसराय। निज संवाददाता तोड़े जाने समेत छेड़खानी व मारपीट के विरोध में थानाध्यक्ष का पुतला फूंका। माले कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के पुत्र को फर्जी मुकदमा लादकर जेल भेजने के खिलाफ माले कार्यालय कमलेश्वरी...
बेगूसराय। निज संवाददाता
भाकपा माले ने नीमाचांदपुरा थाना पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस पिटाई से परना की वृद्ध महिला साबदा खातून की नाक की हड्डी तोड़े जाने समेत छेड़खानी व मारपीट के विरोध में थानाध्यक्ष का पुतला फूंका। माले कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के पुत्र को फर्जी मुकदमा लादकर जेल भेजने के खिलाफ माले कार्यालय कमलेश्वरी भवन से एक मार्च निकाला। यहसमाहरणालय के उतरी द्वार पर सभा में परिणत हो गया।
माले जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि भाजपा-जदयू के शासन में पुलिस की मनमानी को खुली छुट मिली हुई है। यही कारण है परना निवासी साबदा खातून बुढी महिला के साथ पुलिस बर्वरतापूर्वक पिटाई की। छेड़खानी की घटना का विरोध करने पर उल्टे फर्जी मुकदमा लादकर सोहेल खां को जेल भेज दिया। उन्होंने इस घटना की तीव्र निन्दा करते हुए जिला प्रशासन और राज्य सरकार से नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष सहित दोषी पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज कर बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार पर दर्ज झुठा मुकदमा वापस लेने, जेल में बंद सोहेल खां को रिहा करने की भी मांग की। बाद में कैंटीन चौक पर थानाध्यक्ष का पुतला फूंका। कार्यक्रम में माले राज्य कमेटी सदस्य नवलकिशोर, खेग्रामस राज्य उपाध्यक्ष चन्द्रदेव वर्मा, मो. इसराफिल, वतन कुमार, अभिषेक आनंद, राजेश श्रीवास्तव, मो. बहाव, मो.कमाल, पुतूल देवी, रीता देवी, अरविंद सहनी, पारो देवी शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।