बखरी में दिनकर साहित्य दृष्टि संस्था का गठन
बखरी में स्थानीय युवा साहित्यकारों ने हिंदी साहित्य को समृद्ध करने के लिए 'दिनकर साहित्य दृष्टि' नामक संस्था का गठन किया है। इस संस्था में 11 सदस्यों की कमेटी है और इसका उद्देश्य बच्चों व युवाओं में...
बखरी। क्षेत्र में हिंदी साहित्य को अधिक समृद्ध करने के लिए स्थानीय युवा साहित्यकारों की ओर से दिनकर साहित्य दृष्टि नामक संस्था का गठन किया गया है। संस्था में 11 लोगों की कमेटी बनाई गई है। इसमें दीपक सिंह, सुमित चौरसिया, राणा सिंह, कोमल आर्य, राजन पोद्दार, मो. नसीम, मनीष सिंह राठौर, गौरव अग्रवाल, मुकेश राय, नेहा पोद्दार तथा अभिषेक पासवान को शामिल किया गया है। युवाओं ने बताया कि संस्था गठन का मूल उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों व युवाओं के बीच साहित्य, कविता के प्रति चेतना जागृत करना तथा साहित्य से जुड़े लोगों को आम जनमानस में उचित सम्मान दिलाना है। शीघ्र ही यहां मासिक विचार गोष्ठी, कवि सम्मेलन एवं साहित्य से संबंधित कार्यक्रम किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।