Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsLocal Villagers Foil Armed Robbery Attempt in Bachhwara

ग्रामीणों से घिरते देख हथियार छोड़कर भागे बदमाश

बछवाड़ा के लोदियाही दियारे में एक दंपती के घर पर दो बदमाशों ने हथियारों के साथ धावा बोला। ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया, जिससे बदमाश अपनी बाइक और हथियार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 13 March 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों से घिरते देख हथियार छोड़कर भागे बदमाश

बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के लोदियाही दियारे में बुधवार को एक दंपती के घर पर हथियार के साथ धावा बोलने पहुंचे दो बदमाशों को स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़ भगाया। ग्रामीणों से घिरते देख दोनों बदमाश अपनी बाइक सहित एक देसी कट्टा, एक तलवार व एक पंजा को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि हथियारों से लैस बदमाशों की पहचान गांव के ही स्व. बिंदेश्वर राय के पुत्र सकल कुमार व बलवंत कुमार के रुप में की गई है। मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कट्टा, तलवार, पंजा व बाइक को जब्त कर लिया। दोनों के विरुद्ध थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें