Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsLocal People Demand Construction of Southern Gate at Barouni Junction

बरौनी जंक्शन के दक्षिण दिशा के बंद रास्ते को चालू कराने की उठायी मांग

लीड पेज 5:::::::::केंद्रीय मंत्री से की फरियाद दीवार तोड़ कर राउंडिंग गेट लगवाने की उठी मांग केंद्रीय मंत्री ने सोनपुर डीआरएम से मोबाइल पर की बात, डीआरएम ने दिया आश्वासन गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 24 Nov 2024 07:59 PM
share Share
Follow Us on

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निपनिया आने पर शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षरित मांग पत्र उन्हें सौंपा। स्थानीय लोगों ने उन्हें मांग पत्र सौंपते हुए बरौनी जंक्शन जाने के दक्षिणी दिशा में गेट निर्माण की मांग की। मौके पर समाजसेवी अरुण कुमार श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह, मनोज सिंह आदि ने मंत्री को बताया कि बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्मों पर जाने-आने के लिए रेलयात्रियों व रेलकर्मियों के हितों को देखते हुए गत 140 वर्षों से रेल प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग से जुड़ी लिंक सड़क खोली गयी थी। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों रेलयात्रियों व रेलकर्मियों का आना-जाना होता था। इसके अलावा सिमरिया, गंगा प्रसाद, जयनगर, बारो, गढ़हरा, अमरपुर, निपनिया आदि गांवों के लोग को भी आवाजाही में सुविधा होती थी। आनन फानन में रेल प्रशासन के द्वारा मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया। इससे रेलयात्रियों व रेलकर्मियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेल प्रशासन द्वारा रेलयात्रियों व रेलकर्मियों की परेशानियों की अनदेखी कर चहारदीवारी देकर एकाएक घेराबंदी कर दिए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने इस क्षेत्र के आम आवाम के लिए स्टेशन के उत्तर में लगे राउंडिंग गेट की तरह दक्षिण में भी राउंडिंग गेट का निर्माण कराने की मांग की है। लोगों ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने सोनपुर डीआरएम से मोबाइल पर बात की तो डीआरएम ने जल्द राउंडिंग गेट लगवाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें