Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsLoaded katta recovered from Mohanpur village

मोहनपुर गांव से लोडेड कट्टा बरामद

दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया है। पारिवारिक विवाद में अपने ही सहोदर भाई को जान से मारने के लिए यह कट्टा लाया गया था। पुलिस को देखते ही अपराधी प्रवृति का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 18 April 2020 06:37 PM
share Share
Follow Us on

दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया है। पारिवारिक विवाद में अपने ही सहोदर भाई को जान से मारने के लिए यह कट्टा लाया गया था। पुलिस को देखते ही अपराधी प्रवृति का छोटा भाई कट्टा फेंककर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मोहनपुर गांव के किशोर कुमार राय उर्फ कौशल राय के दो पुत्रों विधाता कुमार व बिक्रम कुमार के बीच आपसी सम्पत्ति बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी क्रम में शनिवार को विधाता ने अपने बड़े भाई बिक्रम कुमार की हत्या करने के उद्देश्य से पिस्तौल तान दी। बिक्रम ने तुरन्त घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दी। क्षेत्र में गश्ती कर रही पुलिस मौके पर जब पहुंची तो विधाता कुमार कट्टा फेंककर मौके से फरार हो गया। कट्टे को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिक्रम के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में विधाता के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें