Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsLand Survey Progress in Khodavandpur Challenges with Landowners Participation

भूमि सर्वे: खोदावंदपुर अंचल के पांच मौजा में खानापूरी का कार्य

खोदावंदपुर अंचल में भूमि सर्वे का कार्य चल रहा है, लेकिन कुछ रैयतों की उदासीनता के कारण यह धीमी गति से हो रहा है। कुल 22 मौजों में से 17 मौजों में काम पूरा हो चुका है, जबकि 5 में खानापूरी का कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 8 May 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
भूमि सर्वे: खोदावंदपुर अंचल के पांच मौजा में खानापूरी का कार्य

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। खोदावंदपुर अंचल में भूमि सर्वे का कार्य प्रगति पर है परन्तु सर्वे कार्य में कुछ रैयतों के उदासीन रवैए यह कार्य कच्छप गति से चल रहा है। रैयत अपने जमीन का जरूरी कागजात सर्वे कार्यालय में जमा कराने में उदासीनता बरत रहे हैं। बताते चलें कि खोदावंदपुर अंचल के कुल 22 मौजा में भूमि सर्वे का कार्य चल रहा है। इनमें चकजदु, मालपुर, बेगमपुर, मटिहानी, मिल्की 1, फतेहपुर, मोहनपुर, नारायणपुर, तेतराही, मोहद्दीचक, बरियारपुर, बिदुलिया, कुरसाहा, मिल्की 2, नुरूल्लाहपुर, मिर्जापुर, बाड़ा, दौलतपुर, सागी, मेघौल, फफौत एवं खोदावंदपुर मौजा शामिल है। इस अंचल के कुल 22 मौजों में से 17 मौजों में किस्तवार का कार्य पूर्ण हुआ है जबकि 5 मौजा में खानापूरी का कार्य चल रहा है।

यह जानकारी देते हुए कानूनगो विशाल कुमार पंडित ने बताया कि खोदावंदपुर अंचल के दौलतपुर, मेघौल, फफौत, खोदावंदपुर एवं बरियारपुर मौजा में खानापूरी का कार्य चल रहा हा। जबकि इस अंचल के चकजदु,मालपुर, बेगमपुर,मटिहानी, मिल्की 1, फतेहपुर,मोहनपुर, नारायणपुर, तेतराही, मोहद्दीचक, बिदुलिया, कुरसाहा, मिल्की 2, नुरूल्लाहपुर, मिर्जापुर, बाड़ा एवं सागी मौजों में किश्तवार का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि खोदावंदपुर अंचल के 10 मौजों में प्रारूप का प्रकाशन हो चुका है। जिनमें चकजदु , बेगमपुर, मिल्की 1, फतेहपुर, नारायणपुर, तेतराही, मोहदीचक, बिदुलिया, कुरसाहा एवं मिल्की 2 मौजा शामिल है। कानूनगो ने बताया कि अंचल के मिल्की 2 एवं मोहदीचक मौजों में प्रारूप का अंतिम प्रकाशन भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिन मौजों में खानापूरी हो चुकी है या बाकी जिन मौजों में खानापूरी का कार्य प्रगति पर है ऐसे मौजों के रैयत किसी प्रकार की दावा आपत्ति के लिए प्रपत्र 8 व प्रपत्र 14 के माध्यम से शिविर में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही जिन मौजों में प्रारूप का अंतिम प्रकाशन हो चुका है उसमें किसी प्रकार की दावा आपत्ति के लिए रैयत प्रपत्र 21 के माध्यम से अपनी शिकायत जिला बन्दोबस्त कार्यालय में कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें