प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्र 15 से 17 मई के बीच हो सकेंगे शामिल
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातक तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्रों को फिर से मौका दिया है। 15 से 17 मई तक जीडी कॉलेज और श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में परीक्षा...

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। स्नातक तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्रों को पुन: मौका मिला है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न हो चुकी है। लेकिन, दर्जनों छात्र इस परीक्षा से वंचित रह गए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन वंचित छात्रों को ध्यान में रखकर पुन: एक बार मौका दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब 15 से 17 मई तक जिले के जीडी कॉलेज और श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। दिए गए पत्र के अनुसार जीडी कॉलेज में विज्ञान के सभी विषय के साथ भूगेाल एवं प्राचीण इतिहास की प्रायोगिक, मौखिक परीक्षा एवं मतबंध परीक्षा का संचालन किया जाएगा।
श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, गृहविज्ञान, संगीत एवं नाट्यशास्त्र की परीक्षा ली जाएगी। आदेश पत्र में कहा गया है कि परीक्षा के लिए 500 रुपए का प्रति पत्र के हिसाब से बैंक ड्राफ्ट ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के नाम से जमा करना होगा। जो छात्र बैंक ड्राफ्ट नहीं जमा करेंगे उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की इस घोषणा से वंचित छात्रों को राहत मिली है। बताया जाता है कि दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय में लगभग डेढ़ हजार छात्र प्रायोगिक परीक्षा से वंचित रह गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।