द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 11 नवंबर से
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि।... जबकि 14 से 16 नवंबर के बीच माइनर विषयों के छात्र प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसी तरह 17 से 1
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। पर्व त्योहार के बाद कॉलेज खुलते ही स्नातक द्वितीय सेमेस्टर तथा प्रथम खंड के पूर्ववर्ती छात्रों का प्रयोगिक एवं मौखिक परीक्षा प्रारंभ होगी। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा जारी परीक्षा शिड्युल के अनुसार सत्र 2023- 27 की प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा 11 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगी। एमजेसी विषयों के लिए 11 से 13 नवंबर तक समय निर्धारित किया गया है जबकि 14 से 16 नवंबर के बीच माइनर विषयों के छात्र प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसी तरह 17 से 19 नवंबर तक एमडीसी विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पूर्ववर्ती छात्रों के लिए ऑनर्स और सबसिडियरी विषयों का प्रायोगिक परीक्षा 11 से 16 तक ली जाएगी। ये परीक्षाएं अपने-अपने कॉलेज में छात्र दे सकेंगे। लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिन विषयों में 20 से कम छात्र हैं उनके लिए जिले के एसकेएम महिला कॉलेज और जीडी कॉलेज में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। अधिसूचना के अनुसार अगर गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत एवं नाट्य विषयों में 20 से कम छात्र हैं तो इन विषयों के छात्र एसकेएम महिला कॉलेज में परीक्षा होगी। जीडी कॉलेज में विज्ञान संकाय के सभी विषय तथा भूगोल के छात्र का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।