Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsLalit Narayan Mithila University Announces Practical and Oral Exam Dates for Bachelor s First Semester

स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 28 से

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक और मौखिक परीक्षा की तिथियां घोषित की हैं। मेजर विषयों की परीक्षा 28 फरवरी से 2 मार्च तक होगी, जबकि माइनर विषयों की परीक्षा 3 से 5...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 14 Feb 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 28 से

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मेजर विषयों की प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच अपने अपने महाविद्यालयों में ली जाएगी। इसी तरह माइनर विषयों की प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा 3 से 5 मार्च के बीच ली जाएगी। जबकि, 6 एवं 7 मार्च को एमडीसी विषयों की परीक्षा का आयोजन किया जाना है। परीक्षा विभाग के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी विषयों की परीक्षा छात्र अपने ही महाविद्यालयों में देंगे लेकिन जिन विषयों में 20 से कम छात्र हैं, उनकी परीक्षा एसकेएम कॉलेज व जीडी कॉलेज बेगूसराय में ली जाएगी। पत्र में कहा गया है कि विज्ञान संकाय के सभी विषयों व भूगोल की परीक्षा जीडी कॉलेज में ली जाएगी। इसके साथ ही आर्टस विषयों में गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत एवं नाट्य विषयों की परीक्षा एसकेएम कॉलेज बेगूसराय में आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि सत्र 2024-28 के छात्रों के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर में समाप्त हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें