Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsLalit Narayan Mithila University Announces 2024-28 Semester Exam Dates

स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा तिथि घोषित

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने 2024-28 चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि घोषित की है। 23 से 29 दिसंबर तक ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरे जाएंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 21 Dec 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। सत्र 2024-28 चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी गई है। शनिवार की शाम ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 23 से 29 दिसंबर तक परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन भरा जाएगा। 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 तक सामान्य विलंब शुल्क के साथ परीक्षा प्रपत्र भरने का आदेश दिया गया है। 3 व 4 जनवरी को परीक्षा प्रपत्र भरने में हुई गलतियों को सुधारने का मौका दिया गया है। दिए गए पत्र के अनुसार 10 जनवरी को संभावित परीक्षा की तिथि घोषित की गई है। जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वैसे छात्रों का ही प्रपत्र व शुल्क लिए जा सकेंगे जो आन्तरिक परीक्षा में उत्तीर्ण हो और जिनका एबीसी आईडी बना हो। परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि घोषित होने के बाद छात्र सजगता के साथ अध्ययन में भिड़ गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें