Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायLack of Public Toilets in Teghra Causes Hardship for Residents

तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय परिसर में शौचालय सुविधा नहीं, लोग परेशान

फोटो नं. 17, तेघड़ा अनुमंडल सह प्रखंड कार्यालय परिसर में बंद पड़ा शौचालय। गया है कि तेघड़ा अनुमंडल सह प्रखंड कार्यालय परिसर में कहने को तो चार शौचालय है लेकिन उसमें

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 19 Nov 2024 07:45 PM
share Share

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। तेघड़ा अनुमंडल सह प्रखंड कार्यालय परिसर में समुचित शौचालय सुविधा नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय आने-वाले लोगों को शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। महिलाओं को तो और अधिक फजीहत झेलनी पड़ती है। बताया गया है कि तेघड़ा अनुमंडल सह प्रखंड कार्यालय परिसर में कहने को तो चार शौचालय है लेकिन उसमें तालाबंद कर रखा जाता है। इससे आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। लोगों ने बताया कि प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय ही नहीं, यहां व्यवहार न्यायालय की स्थापना भी हुई लेकिन अब तक आमजन के लिए शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है। अनुमंडल अधिवक्ता संघ के द्वारा निर्मित शौचालय अधिवक्ताओं के द्वारा उपयोग किया जाता है। सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने से यहां पहुंचने वाले लोगों को शौच करने के लिए आधे से एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। विधान पार्षद राजीव कुमार के प्रतिनिधि गोरेलाल बाबा ने बताया कि शौचालय सबसे महत्वपूर्ण है। सभी सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय होना चाहिए। किसान नेता दिनेश सिंह ने बताया कि व्यवहार न्यायालय के खुलने से प्रतिदिन हजारों लोगों का यहां आना हाता है लेकिन शौचालय का निर्माण नहीं होना आम लोगों की समस्याओं के प्रति अधिकारियों की उदासीनता को प्रदर्शित करता है। तेघड़ा विकास संघर्ष समिति के संयोजक शशिभूषण भारद्वाज ने बताया कि तेघड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का आयोजन किया जाता है। इसमें दूर-दूर से लाखों लोग पहुंचते हैं लेकिन सार्वजनिक शौचालय निर्माण को लेकर अधिकारी संवेदनहीन बने हुए हैं। बीडीओ ने बताया कि अब तक तीन शौचालय उपयोग के लायक है। एक और शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें