Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsLack of Playgrounds Hinders Children s Sports Talent in Teghra

तेघड़ा में खेल मैदान नहीं होने से कुंठित हो रही प्रतिभा

फोटो नं. 22, तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित मैदान में खेलते बच्चे। नहीं होने से खेल प्रतिभा कुंठित हो रही है। नगर परिषद क्षेत्र में भी कोई खेल मैदान नहीं है। इससे नगर परिषद के बच्चों की भी खेल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 18 Jan 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में बच्चों को खेलने के लिए उपयुक्त मैदान नहीं होने से खेल प्रतिभा कुंठित हो रही है। नगर परिषद क्षेत्र में भी कोई खेल मैदान नहीं है। इससे नगर परिषद के बच्चों की भी खेल की प्रतिभा निखर नहीं पा रही है। बच्चे जहां तहां तंग गलियों में जैसे तैसे खेल कर अपनी प्रतिभा को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर निखार रहे हैं। हालांकि, बरौनी खेलगांव में भक्तियोग स्टेडियम है लेकिन वह भी उपेक्षित है। कई खिलाड़ियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बेगूसराय में खेल के क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं लेकिन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का खेल व खिलाड़ियों के प्रति उदासीन रवैया है। खिलाड़ियों ने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी कई खेल में मुख्य अतिथि तो बनते हैं लेकिन खिलाड़ियों का करियर संवारने का कोई मास्टर प्लान उनके पास नहीं रहता है। वॉलीबॉल के जाने माने खिलाड़ी मंतोष चौधरी, दिलीप कुमार, कुंदन कुमार, रौशन कुमार आदि ने कहा कि अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक मैदान हैं लेकिन वहां भी चारों तरफ भवन निर्माण का काम किया जा रहा है। इससे इस मैदान का भी अस्तित्व संकट में पड़ने लगा है। गौरतलब है कि अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित मैदान में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट सहित वॉलीबॉल व एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन, उसे सजाने संवारने की बात को दरकिनार कर लगातार छोटा किया जा रहा है। वैद्यनाथ महाराज ने बताया कि खेल को आगे बढ़ाने के लिए खेल मैदान की जरूरत है लेकिन उसपर कोई काम नहीं हो रहा है। तेघड़ा विकास संघर्ष समिति के संयोजक शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि उनकी टीम द्वारा प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में खेल मैदान और खेल को संवारने पर भी आन्दोलन किया जा रहा है। इसके लिए खेलमंत्री को भी ज्ञापन देकर मांग की जा चुकी है। आम लोगों को भी इस मुद्दे पर एकमत होकर आन्दोलन में भागीदार बनना चाहिए। इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि खेल को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा काम किए जा रहे हैं। इसके लिए समय-समय पर खेल महोत्सव और अन्य कार्य किए जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें