खोदावंदपुर में 71 प्रतिशत राशन कार्डधारियों का हुआ केवाईसी
खोदावंदपुर में अब तक 71 प्रतिशत राशन कार्डधारियों का केवाईसी किया गया है। प्रखंड आपूर्ति अधिकारी सरोज कुमार के अनुसार, 73 हजार यूनिट का केवाईसी हो चुका है। अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। केवाईसी न करने पर...
खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में अब तक 71 प्रतिशत राशन कार्डधारियों का केवाईसी किया गया है जबकि 29 प्रतिशत कार्डधारियों के केवाईसी का कार्य बचा हुआ है। यह जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति अधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि राशन कार्डधारियों में करीब 73 हजार यूनिट का केवाईसी किया गया है। बताते चलें कि राशनकार्ड का केवाईसी करण करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक निर्धारित है। केवाईसी नहीं होने पर ऐसे लाभुकों को खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ से वंचित किए जाने की संभावना जताई जा रही है। राशन कार्डधारकों का केवाईसी करवाने की जिम्मेदारी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।