नौला पंचायत को भगवानपुर थाना से अलग कर वीरपुर थाना में शामिल करने का उठा मुद्दा
जिला विकास समिति और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विधायक कुंदन कुमार ने दिया प्रस्ताव
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन पर टैक्स माफ करने की मांग विधायक कुंदन कुमार ने की। उन्होंने कहा कि खाली जमीन पर टैक्स लेना आमजन को परेशान करने जैसा है। इसे कर मुक्त करने से नागरिकों को आर्थिक सहूलियत मिलेगी। 11 जनवरी को जिला विकास समिति और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र समेत जिले के कई प्रमुख मुद्दों को विधायक ने प्रमुखता से उठाया। विधायक ने बताया कि वीरपुर प्रखंड की नौला पंचायत को भगवानपुर थाना से पृथक कर वीरपुर थाना में शामिल करने, कृषि बिजली का कार्य जल्द पूरा करने, शिक्षा विभाग की गड़बड़ियों की जांच करने, वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत में नल-जल योजना की समस्याओं को हल करने, नल-जल ऑपरेटरों का मानदेय जल्द देने, 11,000 वोल्ट के तारों को घनी आबादी वाले क्षेत्रों से हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने, शहरी क्षेत्र के पावर सब-स्टेशन का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने, महानंद सिंह चौक से हेमरा तक की सड़क और वार्ड 39 की सड़क-सह-नाला का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने, वीरपुर प्रखंड के जगदर से पकठौल जाने वाली सड़क के बीच जगदर पंचायत के बीच टूटी हुए सड़क को जल्द से जल्द दुरूस्त करने, वीरपुर प्रखंड के ख़रमौली पुल के अप्रोच पथ का निर्माण करने, बरौनी प्रखंड की सहुरी पंचायत में हजारों बीघा जमीन जो जल निकासी के अभाव में डूबा रहता है, उसका निदान करने की मांग की गई। इसके अलावाअत्यावश्यक पुलों के निर्माण का मुद्दा उठाया गया। इनमें गोपालपुर से मखवा तक पुल निर्माण, सरौंजा (वीरपुर) में कुरनूमा नदी पर पुल, सांगों कोठी (कैथ पंचायत) में सकरी घाट पर पुल, रजौड़ा पंचायत के वार्ड 7-10 में देवकी नदी पर पुल निर्माण की मांग शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।