Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsKhelo India Youth Games Odisha and Meghalaya Triumph in Day 2 Matches

खेलो इंडिया यूथ गेम्सः दूसरे दिन के मैच में मेघालय ने चंडीगढ़ को 10-1 से रौंदा

लीड...यूथ गेम्स के तहत दूसरे दिन सुबह में पुरुष के ग्रुप ए वर्ग के टीमों के बीच दो मैच खेले गये। इनमें यमुना भगत स्टेडियम

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 6 May 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
खेलो इंडिया यूथ गेम्सः दूसरे दिन के मैच में मेघालय ने चंडीगढ़ को 10-1 से रौंदा

बेगूसराय/सिंघौल, निज संवाददाता। बेगूसराय जिला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत दूसरे दिन सुबह में पुरुष के ग्रुप ए वर्ग के टीमों के बीच दो मैच खेले गये। इनमें यमुना भगत स्टेडियम, खेल गांव बरौनी, तेघड़ा में उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के बीच मैच खेला गया। वहीं आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में मेघालय एवं चंडीगढ़ के टीमों के बीच मुकाबला हुआ। उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में उड़ीसा की टीम ने 2-0 से पश्चिम बंगाल की टीम को हराया। जबकि मेघालय ने एकतरफा मुकाबले में चंडीगढ़ को 10-1 से करारी मात देकर रौंद दिया।

पहले 10 मिनट में ही दागे दो गोल आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में मेघालय एवं चंडीगढ़ के टीमों के बीच हुए मुकाबले में मेघालय की टीम शुरू से ही अटैक करती रही और पहले 10 मिनट में ही दो गोल दाग दिये। मेघालय की तरफ से दामित्रे क्याजिंग ने 7वें मिनट में पहला गोल किया एवं बनगोनसोन ननजिपलिंग 10वें मिनट में ही दूसरा गोल करने मे सफल हुए। फिर एहसानबुक भुपंग ने 19वें मिनट में तिसरा, 44मिनट में चौथा गोल एवं 53वें मिनट में पांचवा गोल किया। फिर सोहलिंस्टार स्यांकिल ने 60वें मिनट में छठा एवं लोविंगस्टार सुटिंग ने 62वें मिनट में सांतवा गोल किया। सब्टीच्यूट के तौर पर आये समबोरलंग लंगटे ने 77वें, 82वें एवं 87वें मिनट में आठवां, नवां एवं 10वां गोल दागा। वहीं दूसरी और चंडीगढ़ की टीम के खिलाड़ी नोडिट ने 47वें मिनट में अपना पहला गोल किया जो टीम का पूरे मैच मे एक मात्र गोल रहा। मेघालय की टीम के लगातार गोल से चंडीगढ़ की टीम कभी मैच में आ ही नही सकी। दोनों स्टेडियम मे हुए दोनों मैच रोमांच से भरा रहा। विजेता टीमें मे खुशी की लहर साफ़ दिखी। जिलेवासी बढ़चढ़ कर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देश भर के अनेक राज्यों से आए टीम के खेल औऱ खेलभावना को उत्सुकता से देखकर उसका आनंद ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें