Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsKhagaria Defeats Supaul by 179 Runs in Hemant Trophy Central Zone Match

खगड़िया ने सुपौल को 179 रनों से किया पराजित

हेमन ट्रॉफी के सेंट्रल जोन का सातवां लीग मुकाबला तैयब हुसैन तथा दिलीप झा। बीहट, निज संवाददाता। बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले तथा बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में हर्ल टाउनशिप के ग्राउंड में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 10 March 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया ने सुपौल को 179 रनों से किया पराजित

बीहट, निज संवाददाता। बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले तथा बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में हर्ल टाउनशिप के ग्राउंड में हो रहे हेमन ट्रॉफी के सेंट्रल जोन के सातवें लीग मुकाबले में रविवार को खगड़िया ने सुपौल को 179 रनों से पराजित किया। खगड़िया के कप्तान सचिन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए खगड़िया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 401 रन बनाये। हर्षित आनंद ने 128 गेंद में 13 चौके तथा तीन छक्के की मदद से 130 रन,कप्तान सचिन ने 66 गेंद में सात चौके तथा एक छक्के की मदद से 60 तथा विश्वजीत गोपाल ने 21 गेंद में 42 रन बनाये। सुपौल की ओर से मो. सादिक रजा ने तीन तथा वीरेन्द्र एवं मो शहजादा ने दो-दो विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपौल की टीम 44वें ओवर में 222 के स्कोर पर सिमट गई। सुपौल की ओर से रवि राज 52 तथा कप्तान जयवर्द्धन ने 41 रन बनाये। गेंदबाजी करते हुए खगड़िया की ओर से विश्वप्रिय ने तीन तथा मो. मोएज व सचिन ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। खगड़िया के हर्षित आनंद मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निर्णायक तैयब हुसैन, दिलीप झा तथा स्कोरर राम कुमार के द्वारा दिया गया। आठवां लीग मुकाबला 11 मार्च को बेगूसराय और सुपौल के बीच खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।