फ्लाईओवर विस्तार परियोजना की सौगात: राजीव वर्मा
बेगूसराय में फोरलेन एनएच-31 पर कपस्या के पश्चिम से ट्रैफिक चौक की ओर फ्लाईओवर के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। यह कार्य एनएचएआई की 15 फीसदी प्रोजेक्ट एक्सटेंशन के तहत ट्रांसरेल कंपनी...
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। फोरलेन एनएच-31 पर कपस्या के पश्चिम से ट्रैफिक चौक की ओर बन रहे फ्लाईओवर के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इस परियोजना का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से 15 फीसदी “प्रोजेक्ट एक्सटेंशन” के तहत किया जाएगा। विस्तार का कार्य ट्रांसरेल कंपनी द्वारा ही कराया जाएगा। इसके लिए ट्रांसरेल ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि यह महत्वपूर्ण परियोजना स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की विशेष पहल से संभव हो सकी है। सांसद ने एनएचएआई के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्यस्तरीय व स्थानीय परियोजना निदेशक को निर्देशित किया कि इस परियोजना को जल्द से जल्द मंजूरी दी जाए और काम शुरू किया जाए। बताया कि यह फ्लाईओवर विस्तार बेगूसराय की जनता की बहुप्रतीक्षित मांगों और आकांक्षाओं को पूरा करेगा। इससे जिले में बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं का समाधान होगा और लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।