बीहट और मटिहानी की टीम ने फाइनल में बनाई जगह
फोटो नंबर: 15, मटिहानी गांव के काली मंदिर के प्रागण में खिलाड़ी से परिचय प्राप्त करतीं लोजपा नेत्री इंद्रा देवी व अन्य।
मटिहानी, एक संवाददाता। काली पूजा मंदिर मटिहानी के प्रांगण में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट में मटिहानी और बीहट की टीम ने फाइनल में जगह बना ली। शनिवार को प्रथम पाली में बीहट और सिमरिया के बीच सेमी फाइनल मैच खेला गया। बीहट के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए सिमरिया की टीम को 14 अंकों से पराजित कर दिया। सिमरिया के खिलाड़ी मात्र 20 अंक ही अर्जित कर पाए। दूसरी पाली में मटिहानी और बरौनी के बीच सेमी फाइनल मैच खेला गया। मटिहानी की टीम ने अपने रेडर के बल पर सर्वाधिक 51 अंक अर्जित किये। बरौनी के खिलाड़ी निर्धारित समय के खेल में मात्र 17 अंक ही अर्जित कर पाए। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए लोजपा नेत्री इंद्रा देवी ने भाईचारा के साथ खेलने का आह्वान किया। मौके पर मटिहानी थानाध्यक्ष नीतेश कुमार, अनिल चौधरी, अशोक राय, संजय चौधरी, अमन कुमार, सुनील कुमार, रामरतन चौधरी, झून्ना प्रसाद सिंह, बालमुकुंद सिंह आदि थे। मैच रेफरी में नंदन कुमार पुंकित, अमरेश कुमार, आदित्य कुमार अंबर, रामप्रीत कुमार, गुलशन कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।