महिला वर्ग के सेमीफाइनल में बीहट ने सिमरिया को हराया
जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला टीमों के बीच चल
बीहट, निज संवाददाता। जननायक चन्द्रशेखर सिंह की 110वीं जयंती पर बीहट स्टूडेन्ट क्लब के बैनर तले बीहट मध्य विद्यालय के मैदान में चल रही तीन दिवसीय जिलास्तरीय महिला-पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरूष वर्ग में रामदीरी ने रानी को 40-32 तथा स्पोर्टिंग क्लब बीहट ने तिलरथ को 31-28 अंकों से पराजित कर सेमीफइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में बीहट स्टूडेन्ट क्लब ने सिमरिया को 52-18 अंकों के अंतर से पराजित किया। इसके पूर्व पहले दिन उद्घाटन मुकाबले के बाद पुरूष वर्ग के अन्य मुकाबले में बरौनी ने रचियाही को 35-19 तथा महिला वर्ग के मुकाबले में बरौनी ने बीहट स्टूडेन्ट क्लब बी को 26-18 तथा दिनकर स्पोर्टिंग क्लब सिमरिया ने बीहट स्पोर्टिंग क्लब बी को 30-15 अंकों के अंतर से पराजित किया। मैच में रेफरी पवन कुमार सिंह, आदित्य अंबर, निर्णायक नंदन व पुलकित, स्कोरर रामप्रीत कुमार, अमरेश कुमार तथा उद्घोषक श्रीराम शर्मा एवं प्रभात किशोर थे। जननायक चन्द्रशेखर सिंह की जयंती पर विन्देश्वरी स्मृति जिला स्तरीय पुरूष तथा सुभाषिणी शर्मा स्मृति महिला कबड्डी प्रतियोगिता हो रही है। मौके पर क्लब के प्रधान संरक्षक सह तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, महासचिव नवल किशोर सिंह, राज कुमार सिंह, रामनिवास सिंह, अजय कुमार सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह, एटक नेता प्रह्लाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, राजीव सिंह, कमल वत्स, हैप्पी कुमार, राजकिशोर समेत अन्य मौजूद थे। आयोजन समिति के सदस्य राजकिशोर ने बताया कि पुरूष वर्ग में आठ तथा महिला वर्ग में छह टीमें भाग ले रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।