कोर्ट भवन को लेकर न्यायाधीश ने किया स्थल का निरीक्षण
बखरी में अनुमंडल मुख्यालय के शकरपुरा में न्यायालय भवन के निर्माण की दिशा में जिला सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने निरीक्षण किया। यह कदम न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने और आमजन के लिए न्याय सुलभ कराने की दिशा...

बखरी, निज संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय के शकरपुरा में वर्षों से लंबित अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय की स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने प्रस्तावित न्यायालय भवन स्थल का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण न केवल न्यायिक व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में उठाया गया कदम है बल्कि आमजन को न्याय सुलभ कराने की एक ठोस शुरुआत भी मानी जा रही है। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ऋषिकांत ने स्थल की भौगोलिक स्थिति, उपलब्ध संसाधनों और भूमि की उपयोगिता का गहन अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रणाली की सुदृढ़ता और शीघ्र न्याय प्रदान करने की दिशा में यह भवन निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ब्रजकिशोर चौधरी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण अधिकारी दीपक कुमार, बेगूसराय कोर्ट मैनेजर पारितोष कुमार, एसीजेएम मनोज कुमार सिंह, फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट विशाल सिन्हा, सीओ राकेश कुमार चौधरी, अंचल अमीन अमन रौशन आदि थे। अधिवक्ता संघ के महासचिव राजकुमार, मधुसूदन महतो, रामप्रवेश वर्मा, गौरव कुमार, संजीव कुमार सहित कई अधिवक्ताओं ने न्यायालय भवन निर्माण की दिशा में त्वरित कार्रवाई की मांग की। निरीक्षण को लेकर स्थानीय लोगों और अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।