Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायJoin the libraries youth of the village change society

पुस्तकालयों से जुड़ें गांव के युवा, बदलेगा समाज

युवा...व समाज में पुस्तकालय जितना समृद्ध होगा वह समाज उतना ही सजग होगा। युवाओं को पुस्तकालय से जुड़ना चाहिए। ये बातें जिला पुस्तकालय संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने रविवार को साहेबपुरकमाल गांव स्थित...

हिन्दुस्तान टीम बेगुसरायSun, 24 March 2019 08:28 PM
share Share

बदलते परिवेश में सजग समाज की स्थापना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तकालय की स्थापना होनी चाहिए। गांव समाज में पुस्तकालय जितना समृद्ध होगा वह समाज उतना ही सजग होगा। युवाओं को पुस्तकालय से जुड़ना चाहिए। ये बातें जिला पुस्तकालय संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने रविवार को साहेबपुरकमाल गांव स्थित समाजवादी छात्र युवक पुस्तकालय में कमेटी की बैठक में कहीं। जिलाध्यक्ष ने 13 अप्रैल को जलियांवाला बागकांड शताब्दी पर जिला पुस्तकालय संघ की ओर से होने वाले शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक व वैज्ञानिक प्रतिभा कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष ब्रह्मदेव पासवान ने की। योगेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव, बबलू कुमार, सचिव छोटू कुमार, कामेश्वर सुमन, कौशल किशोर सिंह, जय कुमार सिंह, दिनेश ठाकुर, प्रमोद कुमार, मो. हसन आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें