छह केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज
लीड युवा पेज.... 17, बीपी इंटर स्कूल में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए बनाया गया केंद्र। बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले के छह केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित होगी। यह परीक्षा एकल पाली में होगी। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस परीक्षा का आयोजन दिन के 11 बजे से डेढ़ बजे तक किया जाएगा। बीपी इंटर स्कूल बेगूसराय में बलिया, बेगूसराय, खोदावंदपुर व शाम्हो अकहा कुरहा प्रखंड के परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है। ओमर बालिका इंटर स्कूल में बखरी, डंडारी, बछवाड़ा प्रखंड के परीक्षार्थियों का केंद्र रहेगा। इसी तरह डीएवी पब्लिक स्कूल में बरौनी, मटिहानी प्रखंड, बीएसएस कॉलेजिएट इंटर स्कूल में भगवानपुर, चेरियाबरियारपुर, वीरपुर, एसके महिला कॉलेज में छौड़ाही, गढ़पुरा, मंसूरचक व नावकोठी जबकि जेके इंटर स्कूल में साहेबपुरकमाल व तेघड़ा प्रखंड के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इधर, सदर एसडीओ ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की है। इसके तहत परीक्षा केंद्र के आसपास 500 गज के परिधि के क्ष्ज्ञेत्र में पांच या इससे अधिक व्यक्ति के एक स्थान पर जमा होने, मजा लगाने, शांति भंग करने के प्रयास पर निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा शस्त्र, लाठी, फरसा, भाला व आग्नेयास्त्र के साथ रहने पर रोक लगाने की बात कही है। कहा कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा जबरदस्ती परीक्षा कराने के प्रयास करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र के आसपास सभी फोटोस्टेट की दुकानें परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पहले से परीक्षा समाप्ति तक बंद रहेगी। अभिभावक व छात्र इन बातों का रखें ध्यान मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा 18 जनवरी को निर्धारित है। उनका कार्यक्रम मटिहानी, सदर प्रखंड व चेरियाबरियारपुर प्रखंड में तय है। ऐसे में जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई रूटों को डायवर्ट करने का आदेश दिया है। इससे परीक्षार्थी व उनके अभिभावकों को परेशानी हो सकती है। समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए उन्हें थोड़ा जल्दी घर से परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्थान करना होगा। गौरतलब है कि गुप्ता लखमिनियां बांध फेज 1 व फेज 2 में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक जबकि एसएच 55 पर सिउरी पुल से बेगूसराय व बेगूसराय से सिउरी पुल के बीच दिन के 11.30 बजे से 2.30 बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा। मंझौल की ओर जाने वाले यात्री गांधी चौक से वीरपुर की ओर जाने वाले रास्ते का तथा मुंगेर से मंझौल जाने वाले बलिया से डंडारी का रास्ता उपयोग करेंगे। लोहियानगर रेलवे ओवरब्रिज दिन के दस बजे से चार बजे तक प्रभावित रहेगा। रजौड़ा से नीमाचांदपुरा रास्तार दिन के 11.30 बजे से 2.30 बजे तक प्रभावित रहेगा। वहीं ट्रैफिक चौक से कचहरी चौक तक रास्ता दिन के एक बजे से चार बजे तक प्रभावित रहेगा। यात्रीगण शहर से बाहर निकलने व शहर में प्रवेश करने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करेंगे। वहीं 18 जनवरी को दिन के आठ बजे से शाम पांच बजे तक रोसड़ा से बेगूसराय की ओर जाने वाले वाहन रामपुर घाट होते हुए बेगूसराय के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं बखरी व गढ़पुरा से आने वाले वाहन डंडारी व बलिया होते हुए बेगूसराय की ओर जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।