शांतिपूर्ण माहौल में हुई जेएनवी प्रवेश परीक्षा
बेगूसराय में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा छह केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। परीक्षा सुबह 11 बजे से 1:30 बजे तक एकल पाली में हुई। कुल 5299 बच्चों को उपस्थित होना था, जिनमें से...
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले के छह केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को को शांतिपूर्ण माहौल में हुई। यह परीक्षा एकल पाली में हुई। इस परीक्षा का आयोजन दिन के 11 बजे से डेढ़ बजे तक किया गया। कुल 5299 बच्चों को उपस्थित होना था। इनमें से 1194 अनुपस्थित रहे जबकि 4105 उपस्थित रहे। जून में रिजल्ट निकलने की संभावना है। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया था। बीपी इंटर स्कूल बेगूसराय में बलिया, बेगूसराय, खोदावंदपुर व शाम्हो अकहा कुरहा प्रखंड के परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया था। इसी तरह ओमर बालिका इंटर स्कूल में बखरी, डंडारी, बछवाड़ा प्रखंड के परीक्षार्थियों का केंद्र रहेगा। इसी तरह डीएवी पब्लिक स्कूल में बरौनी, मटिहानी प्रखंड, बीएसएस कॉलेजिएट इंटर स्कूल में भगवानपुर, चेरियाबरियारपुर, वीरपुर, एसके महिला कॉलेज में छौड़ाही, गढ़पुरा, मंसूरचक व नावकोठी जबकि जेके इंटर स्कूल में साहेबपुरकमाल व तेघड़ा प्रखंड के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।