Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsInvestigation Ordered Over Non-Payment of Bicycle and Dress Funds for Students

पोशाक व साइकिल से वंचित किए जाने पर जांच के आदेश

तेघड़ा के शिक्षा विभाग के उपसचिव ने नवम वर्ग के बच्चों को साइकिल और पोशाक की राशि का भुगतान न होने पर जांच का आदेश दिया है। स्थानीय लोगों ने शिक्षा सचिव को आवेदन देकर इसकी जांच की मांग की थी। स्कूल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 28 Feb 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
पोशाक व साइकिल से वंचित किए जाने पर जांच के आदेश

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। नवम वर्ग के बच्चों को साइकिल और पोशाक की राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर शिक्षा विभाग के उपसचिव ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। गौड़ा-दो उच्च माध्यमिक स्कूल में वर्ष 2023-24 में नामांकित बच्चों को साइकिल और पोशाक की राशि नहीं दिए जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने इस मामले को शिक्षा सचिव सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर जांच की मांग की थी। पूर्व उपमुखिया गिरीश कुमार राय ने बताया कि जिलाधिकारी सहित सभी वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गई थी। स्कूल के एचएम से जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि इस सत्र में नामांकित लगभग ढ़ाई सौ बच्चों में किसी बच्चे की 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं पाई गई। शिक्षा सचिव के पत्र को लेकर स्कूलों में शिक्षकों के बीच कई तरह की चर्चा हो रही है। कई शिक्षकों का मानना है कि सरकार जब नियम बनाती है तो उन्हें इसी नियम पर चलना है। लेकिन, कई ग्रामीणों का आरोप है कि एक भी छात्र की उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं हो तो शिक्षकों की जवाबदेही बनती है कि बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं तो उन्हें विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें। अब जांच रिपोर्ट और कार्रवाई का लोगों को इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें