रोजगार के अभाव में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे कामगार: कांग्रेस
फोटो नं.12,शहर के श्रीजयंती दुर्गा स्थान प्रांगण में आयोजित सभा में मौजूद लोग।पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और समाजसेवी भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो. मतीन ने की।...

बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर बेगूसराय जिला मुख्यालय स्थित श्री जयंती दुर्गा स्थान परिसर में मजदूरों की सभा आयोजित की गई। सभा में बड़ी संख्या में मजदूर शामिल हुए। मौके पर कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और समाजसेवी भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो. मतीन ने की। मंच से बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के संयोजक राजेंद्र पासवान, समाजसेवी कमलदेव पासवान, शोभा कांत पासवान, बैजनाथ पासवान, राम उचित पासवान, गोपाल पासवान, शंकर पासवान, अनिल पासवान समेत कई वक्ताओं ने मजदूरों को संबोधित किया। राजेंद्र पासवान ने 1923 के मद्रास मजदूर आंदोलन का ज़िक्र करते हुए कहा कि मजदूरों पर होने वाले किसी भी अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मजदूरों को आठ घंटे काम, पूरी मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा मिलनी चाहिए। देश के लाखों मजदूर आज बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। यदि राज्य में ही रोजगार उपलब्ध होता तो मजदूरों को अन्य राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ता। वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकारों पर मजदूरों की अनदेखी का आरोप लगाया। कार्यक्रम के अंत में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अभय कुमार सार्जन के नेतृत्व में यह ऐलान किया गया कि यदि मजदूरों की समस्याओं को लेकर सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।