केंद्र सरकार की नीति मजदूर व श्रम विरोधी: यूनियन
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन पाइपलाइन्स वर्कर्स यूनियन का 37 वां त्रैवार्षिक सम्मलेन संपन्न... इंडियन ऑयल कार्पोरेशन पाइपलाइन्स वर्कर्स यूनियन का 37 वां त्रैवार्षिक सम्मलेन प्रयागराज में रविवार की देर रात
बीहट, निज संवाददाता। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन पाइपलाइन्स वर्कर्स यूनियन का 37 वां त्रैवार्षिक सम्मलेन प्रयागराज में रविवार की देर रात संपन्न हुआ। यूनियन की केन्द्रीय कमेटी का गठन किया गया। प्रयागराज के राजकिशोर सिंह केन्द्रीय अध्यक्ष एवं मुकेश कुमार महामंत्री चुने गये। पटना के सत्यप्रकाश एवं बरौनी के कृष्ण मुरारी कार्यकारी अध्यक्ष, बरौनी के धनंजय कुमार तथा लखनउ के अजीत कुमार उपमहामंत्री, प्रयागराज के जितेन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष, पटना के वैधनाथ कुमार संगठन मंत्री तथा रवि कुमार कार्यालय प्रधान मंत्री निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी सौरव आनंद व अजय कुमार ने कमेटी के अधिकारियों के नामों की घोषणा करते हुए बताया कि अमरजीत कौर मुख्य संरक्षक, मोहन लाल संरक्षक, चंदन शर्मा कानूनी सलाहकार बनाये गये। उपसभापति पद पर बरौनी के चारों लोकशनों ने रवीन्द्र प्रसाद, मृत्युंजय कुमार, राजेश कुमार, दुर्गेश कुमार, पटना से देवेन्द्र शर्मा, मुगलसराय से विकास कुमार व धर्मेश कुमार धीरज, प्रयागराज से अमरनाथ, कानपुर से के. के. झा, जसीडीह से दिनेश कुमार यादव, बैतालपुर से महेन्द्र कुमार, बांका से धर्मेश कुमार,गिद्धा से अभिषेक कुमार, मुजफ्फरपुर से अजय गौतम एवं मोतिहारी से नीतीश कुमार चुने गये। मंत्री के रूप में बरौनी के अधीनस्थ चारों लोके शनों से प्रवीण शुक्ला, सुनील कुमार, जितेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, पटना सं शिव कुमार प्रसाद, मुगलसराय से रितेश कुमार, प्रयागराज से नरेन्द्र सिंह, कानपुर से आलोक कुमार, लखनउ से आलोक शुक्ला, जसीडीह से भुवनेश्वर रजक, बैतालपुर से कृष्णानंद साह, मुजफ्फरपुर से रजनीश कुमार, बांका से संजय कुमार सिंह, गिद्धा से रोहित कुमार पांडेय और मोतीहारी से नीतिश कुमार नीतिश निर्वाचित हुए। सह कोषाध्यक्ष पद पर बरौनी से परमानंद कुमार, पटना से रूपेश कुमार तिवारी, मुगलसराय से प्रवीण कुमार सिंह, कानपुर से शाहिद अली चुने गये। सम्मेलन की अध्यक्षता राजकिशोर सिंह तथा संचालन महामंत्री मुकेश कुमार ने किया। केन्द्र सरकार की मजदूर व श्रम विरोधी रवैये की जमकर की आलोचना यूनियन ने केंद्र सरकार की मजदूर व श्रम विरोधी रवैये की जमकर आलोचना की। सम्मेलन के मुख्य अतिथि रेलवे नॉर्थ जोन यूनियन के महामंत्री आर.पी. सिंह ने केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति को लेकर आड़ें हाथों लिया। कहा कि एकजुट होकर संघर्ष करने से मजदूरों व श्रमिकों को उनका हक व अधिकार मिलना तय है। एटक के उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष कामरेड नसीम अंसारी ने केन्द्र सरकार की आर्थिक, औद्योगिक व विनिवेश नीति पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि गलत नीति के चलते देश में बेरोजगारी बढ़ी है। प्रयागराज एटक के जिला मंत्री कामरेड शीतल प्रसाद विश्वकर्मा, अध्यक्ष डा. कल्याण सेनने, इंडियन ऑयल यूपी के महाप्रबंधक शेषनारायण, मानव संसाधन प्रबंधक विनय कुमार, ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि बृजेश कुमार पांडेय, वरिष्ठ प्रबंधक लालजी, सहायक प्रबंधक वैभव श्रीवास्तव, अधिवक्ता चंदन शर्मा ने सम्मेलन में अपनी बातों को रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।