Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsInauguration Preparations for New Sub-Divisional Hospital in Manjhaul by CM Nitish Kumar

अनुमंडलीय अस्पताल के उद्घाटन की तैयारी युद्धस्तर पर जारी

अनुमंडलीय अस्पताल को सुसज्जित करने व दुल्हन की सजाने संवारने के लिए दिन रात लगी है स्वास्थ्य विभाग की टीम

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 15 Jan 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on

मंझौल, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल के उद्घाटन को लेकर तैयारी जोरों पर है। मुख्यमंत्री के सुरक्षा को लेकर शताब्दी मैदान मंझौल से अनुमंडलीय अस्पताल तक बैरिकेडिंग का निर्माण जारी है। अनुमंडलीय अस्पताल को संसाधनों से सुसज्जित करने व दुल्हन की सजाने संवारने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन रात लगी है। सीएस समेत वरीय अधिकारी तैयारियों का लगातार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त मंझौल एसडीओ प्रमोद कुमार अधिकारियों की टीम के साथ दिन रात तैयारी की समीक्षा करने में लगे हुए हैं। सड़क के दोनों साइड अतिक्रमण हटाने के बाद साफ सफाई अभियान जारी है। ज्ञात हो कि 75 शैय्या वाले अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल का शिलान्यास वित्तीय वर्ष 2006-07 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री चंद्रमोहन राय के द्वारा 4 करोड़ की लागत से किया गया था। अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माण में कई बार ग्रहण लगा। बजट को बढ़ाया भी गया। लेकिन निर्माण पूरा नहीं हो सका। कई वर्षों तक अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल का निर्माण कार्य अवरुद्ध रहा। अनुमंडलीय अस्पताल के बिजली के उपकरण, ग्रिल आदि संसाधनों को असामाजिक तत्व उखाड़ कर ले गए। निर्माणाधीन अनुमंडलीय अस्पताल परिसर गंदगी एवं और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका था। विधानसभा में अस्पताल के निर्माण कार्य को पूरा करने का मुद्दा स्थानीय विधायक के द्वारा कई बार उठाया गया। भगीरथ प्रयास के बाद अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग 17 वर्षों में बाद पूरा हुआ। अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल के उद्घाटन की खबर से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी की लहर है। अनुमंडल के लाखों लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा तथा सैकड़ो लोगों को रोजगार मिलेगा। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के द्वारा कावर क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण की खबर से किसानों में भी आशा की किरण जगी है। किसान मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या को रखने के लिए तैयारी कर रहे हैं। अधिकारियों की टीम लगातार निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दे रही है। वहीं दूसरी तरफ अनुमंडल में बैठकों का सिलसिला जारी है। इसके अतिरिक्त जदयू नेताओं के द्वारा भी लगातार तैयारी का समीक्षा कीजा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें